गोड्डा-हंसडीहा मार्ग में पेड़ से टकरायी बोलेरो
Advertisement
सड़क हादसे में तीन बोलेरो सवार घायल, गंभीर
गोड्डा-हंसडीहा मार्ग में पेड़ से टकरायी बोलेरो सदर अस्पताल में इलाज के बाद भागलपुर रेफर सभी घायल महादेव इंक्लेव कंपनी के थे कर्मी गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल […]
सदर अस्पताल में इलाज के बाद भागलपुर रेफर
सभी घायल महादेव इंक्लेव कंपनी के थे कर्मी
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसे में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल दीपक कुमार, मोहित व सुनील को इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना मंगलवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार से हंसडीहा की ओर से गोड्डा आ रही थी. इसी बीच वाहन अनियंत्रित होकर दायीं ओर स्थित दो तीन पेड़ से टकरा गयी. दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो के पररखच्चे उड़ गये.
तीनों घायल महादेव इंक्लेव के कर्मी बताये जाते है. दीपक वाहन का चालक था. जबकि सुनील व मोहित गोड्डा में ही रहकर बालू घाट के संचालक के रूप में कामकाज देखते थे. रात में कहीं से लौट रहे थे. इसी बीच दुर्घटना घटी.वाहन के बायीं ओर बैठनेवाले सवारी को अधिक चोटें आयी है. स्थानीय लोगों ने नगर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मोड़ पर तीन बार हो चुका है हादसा
उक्त स्थल पर अब तक दो से तीन बार सड़क दुर्घटना की घटना हो चुकी है. पांच-छह साल पूर्व में भी गोड्डा के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत दुर्घटना में हो गयी थी. साथ ही हाल के दिनों में बाइक सवार भी दुर्घटनागस्त हो गया था. बाद में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. खतरनाक मोड़ होने के कारण जरा सी भी चूक होने पर वाहन चालक हादसे के शिकार हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement