गोड्डा के आठ व देवघर के 10 बीडीओ के निलंबन की अनुशंसा
Advertisement
गोड्डा व देवघर में दिशा की बैठक सांसद का निर्देश
गोड्डा के आठ व देवघर के 10 बीडीओ के निलंबन की अनुशंसा गोड्डा/देवघर : मवार को गोड्डा व देवघर में दिशा (डिस्ट्रीक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी)की बैठक सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई. दोनों जिले में मनरेगा समेत केंद्रीय योजनाओं का अनुपालन सही ढंग से नहीं करने वाले 18 बीडीओ के निलंबन की […]
गोड्डा/देवघर : मवार को गोड्डा व देवघर में दिशा (डिस्ट्रीक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी)की बैठक सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई. दोनों जिले में मनरेगा समेत केंद्रीय योजनाओं का अनुपालन सही ढंग से नहीं करने वाले 18 बीडीओ के निलंबन की अनुशंसा करने का निर्देश सांसद श्री दुबे ने दिया. देवघर के 10 और गोड्डा के आठ बीडीआे के नाम शामिल हैं. जिसमें एक मात्र सुंदरपहाड़ी के बीडीओ का नाम नहीं है.
गोड्डा के आठ व देवघर…
बैठक के दौरान मनरेगा, पीएम आवास योजनाओं पर संबंधित बीडीओ द्वारा पिछले बैठक में लिये गये प्रस्तावों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया था. मनरेगा में चापानल के पास सॉकपिट का निर्माण बीडीओ द्वारा नहीं कराया गया था व देवघर में पीएम आवास का निर्माण कार्य चालू नहीं कराया गया है. डोभा निर्माण में कई जगह गड़बड़ियां सामने आयी है. सांसद ने बीडीओ की कार्यशैली पर बरसते हुए कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में मनरेगा के डाेभा निर्माण समेत कई केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार है, सभी बीडीओ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसलिए राज्य सरकार सभी बीडीओ को निलंबित करें. अगर केंद्रीय योजनाओं में यही स्थिति रही तो केंद्र सरकार से ही पूरे गोड्डा संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय फंड पर रोक लगाने की अनुशंसा कर देंगे. दोनों जिले में मनरेगा डोभा की जांच होगी, केंद्रीय टीम जल्द डोभा की जांच करने आयेगी.
कहा : निलंबन हो नहीं तो केंद्रीय फंड रोकने की भी करेंगे अनुशंसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement