24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसफ जवानों के खिलाफ हंगामा व प्रदर्शन

इसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते मजदूर.फोटो। प्रभात खबर मोहनपुर चौक के पर 10 जवानों ने मजदूरों को रोका जवानों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप कहा, रुपये नहीं देने पर काट दी गयी साइकिल की टायर परियोजना क्षेत्र से बाहर कार्रवाई करने पर भड़के जनप्रतिनिधि महगामा : महगामा के मोहनपुर चौक के पास मंगलवार […]

इसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताते मजदूर.फोटो। प्रभात खबर

मोहनपुर चौक के पर 10 जवानों ने मजदूरों को रोका
जवानों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
कहा, रुपये नहीं देने पर काट दी गयी साइकिल की टायर
परियोजना क्षेत्र से बाहर कार्रवाई करने पर भड़के जनप्रतिनिधि
महगामा : महगामा के मोहनपुर चौक के पास मंगलवार को सीआइएसएफ जवानों द्वारा कोयला मजदूरों केेेे साइकिल का टायर काटे का जमकर विरोध हो गया है. मजदूरों ने मंगलवार को सीआइएसएफ जवानों के खिलाफ हंगामा किया है. तकरीबन 10 की संख्या में सीआइएसएफ जवान मजदूरों का टायर काटने पहुचे. इस दरम्यान एक दर्जन से अधिक की संख्या में मजदूरो साइकिल का टायर काटा गया. इसको लेकर ही मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
हंगामा कर रहे कोयला मजदूरों ने बताया कि परियोजना क्षेत्र से बाहर आकर सीआइएसएफ के जवानों ने कार्रवाई की है. मजदूरों ने बताया कि सीआइएसएफ जवान जबरन पैसा वसूल रहे थे. नहीं देने पर साइकिल की टायर काट दी. मजदूरों के प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मोहन केशरी ने किया. उन्होंने कहा कि यहां के गरीब लोगों की रोजी-रोटी कोयले ढुलाई पर चलती है. अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर जवानों ने गुंडागर्दी किया है.
यह क्षेत्र गोड्डा पुलिस के अधीन आता है. जवानों की करतूत की शिकायत डीसी से की जायेगी. इस बाबत पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने बताया कि सीआइएसएफ द्वारा की गयी कार्रवाई की निंदा की जाती है. उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र से सीआइएसफ का बहिष्कार किया जायेगा. इधर सीआइएसएफ के कमांडेंट अंकित मोर्या ने बताया कि अवैध कायेला बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. कर्मियों द्वारा कोई क्षेत्राधिकार का हनन नहीं की गयी है. बताया कि स्थानीय पुलिस को पूर्व में सूचना दे दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें