24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा इलेवन ने साइनिंग क्लब को हराया

दूसरे मैच में कुर्मीचक ने रणजी क्रिकेट क्लब को हराया गोड्डा : बुधवार को गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बी डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबले के तीसरे दिन पहले मैच में गोड्डा इलेवन ने 47 रनों से साइनिंग क्रिकेट क्लब को हरा दिया है. निर्धारित ऑवर में गोड्डा इलेवन ने आठ विकेट […]

दूसरे मैच में कुर्मीचक ने रणजी क्रिकेट क्लब को हराया

गोड्डा : बुधवार को गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ की ओर से बी डिवीजन क्रिकेट लीग मुकाबले के तीसरे दिन पहले मैच में गोड्डा इलेवन ने 47 रनों से साइनिंग क्रिकेट क्लब को हरा दिया है. निर्धारित ऑवर में गोड्डा इलेवन ने आठ विकेट खोकर 149 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में साइनिंग टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 109 पर ही सिमट गयी. बल्लेबाज विनय से 32 रन, संदीप ने 29 रन, सागर ने 25 रन, चांद ने 30 रन, सफी ने 29 रन बनाया.
गेंदबाज प्रीतम व सागर ने तीन-तीन विकेट तथा अभिषेक व विनय ने दो-दो विकेट हासिल किया. वहीं दूसरे मैच में कुर्मीचक टीम ने दस रन से रणजी क्रिकेट क्लब को हरा दिया है. पहले खेल कर वाइएससीसी कुर्मीचक टीम ने आठ विकेट खोकर 136 रन बनाया. बाद में खेलने उतरी रूंझी क्रिकेट क्लब की टीम सभी ऑवर खेलकर तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पायी.
बल्लेबाज सिद्धार्थ सुमन से 29 रन, पिंटू कमार ने 24 रन, अनुज ने 21 रन, राकेश ने 38 रन, विक्रम ने 31 रन बनाया. गेंदबाज ओमप्रकाश ने दो विकेट, रोहित ने दो विकेट,शशि ने दो विकेट तथा अनुज ने एक विकेट हासिल किया. मौके पर संघ सदस्य अमित बोस, मो किरमान, संजीव कुमार, रितेश मंडल, दिव्य प्रकाश, अजीत कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, अंचन कुमार, अनुज सिन्हा, सुरेंद्र, शाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें