24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा में डूबकर एक की मौत

शौच के लिए गया था बाहर एंबुलेंस से बनारस भेजा गया शव थाना पुलिस ने घटना से जतायी अनभिज्ञता गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन पंचायत में गुरुवार की शाम डोभा में डूबने से 45 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. सलाउद्दीन गांव के ही मो मियां के दामाद थे. दो दिन पहले […]

शौच के लिए गया था बाहर
एंबुलेंस से बनारस भेजा गया शव
थाना पुलिस ने घटना से जतायी अनभिज्ञता
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन पंचायत में गुरुवार की शाम डोभा में डूबने से 45 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. सलाउद्दीन गांव के ही मो मियां के दामाद थे. दो दिन पहले ही वह मारखन गांव बनारस से किसी काम से आया था.
गुरुवार की शाम शौच के लिए निकले थे. इसी क्रम में डोभा मे डूब गया. अंधेरे के कारण किसी को पता नहीं चला. काफी देर तक जब अलाउद्दीन घर नहीं लौटा तो ससुरालवालों ने खोजबीन शुरू की. डोभा से अलाउद्दीन अंसारी का शव निकाला गया.
ससुरालवालों ने डोभा से शव निकालने के बाद एंबुलेंस से बनारस भेज दिया. मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गयी. मुुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है.
अब तक आधा दर्जन की हो चुकी है मौत
अब तक जिले में आधे दर्जन लोगों की मौत डोभा में डूबने से हो गयी है. जिले के मेहरमा, मुफस्सिल थाना, बोआरीजोर व पोड़ैयाहाट में भी डोभा में डूबने से हाल के दिनों में अब तक आधे दर्जन बच्चे की मौत हो गयी है. हालांकि जल संरक्षण के लिए इन डोभा का उपयोग तो बहुत है. लेकिन लगातार हो रही मौतों के कारण लोगों में डोभा निर्माण व उपयोगिता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें