ठाकुरगंगटी : प्रखंड के सिल्क नगरी भगैया में शनिवार की शाम तेज बारिश की बीच सांसद निशिकांत दुबे ने फीता काटकर रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर विधायक राजेश रंजन, डीआरएम राजेश अरगल, उप डीआरएम विनोद पासवान, मंडल अभियंता सचिन कुमार, बीडीओ सफीक आलम मुख्य रूप से मौजूद थे.
श्री दुबे ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से जो वादा किया था, आज पूरा कर दिखाया है. इसी माह पीरपेंती -जसीडीह रेलवे लाइन का शिलान्यास कर दिया जायेगा. क्षेत्र के लोगों के लिये उनकी ओर से बड़ी सौगात मिली है. भगैया के बुनकरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये सौ करोड़ की मेगा कलस्टर दिया गया है.
छात्रों के लिये आइटीआइ कॉलेज का भी निर्माण किया जायेगा. वहीं विधायक राजेश रंजन ने कहा कि सांसद द्वारा क्षेत्र के लिये जो काम किया गया है, वह सराहनीय है. रेलवे आरक्षण केंद्र का उदघाटन कर क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान किया है . मौके पर राजीव मेहता, मिहिर महतो, संतोष आनंद, जयकिशोर महतो, सुजीत दुबे, राजकुमार घोष शहित तीन थाना की पुलिस व पदाधिकारी मौजूद थे. शनिवार को भगैया में रेलवे आरक्षण केंद्र का उदघाटन के बाद जिले का तीसरा आरक्षण केंद्र बन गया. इससे पहले गोड्डा, महगामा में आरक्षण केंद्र था. सांसद ने भगैया आरक्षण केंद्र का उदघाटन कर संसदीय क्षेत्र के पांचवें आरक्षण केंद्र की सौगात क्षेत्र वासियों को दी.