खड़ी हाइवा में स्कूल बस ने मारी ठोकर
Advertisement
चार छात्र व बस खलासी घायल, दो रेफर
खड़ी हाइवा में स्कूल बस ने मारी ठोकर मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीचक गांव के पास गुरुवार की शाम करीब छह बजे स्कूली बस ने खड़ी हाइवा में धक्का मार दिया है. इस दुर्घटना में चार छात्र व एक खलासी घायल हो गये हैं. गुरुवार को हिमालयन एकेडमी स्कूल बस छात्रों को लेकर […]
मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीचक गांव के पास गुरुवार की शाम करीब छह बजे स्कूली बस ने खड़ी हाइवा में धक्का मार दिया है. इस दुर्घटना में चार छात्र व एक खलासी घायल हो गये हैं. गुरुवार को हिमालयन एकेडमी स्कूल बस छात्रों को लेकर पथरगामा के सुंदर डैम शैक्षणिक टूर पर गयी हुई थी. शाम में स्कूल वापस लौटने के दौरान स्कूली बस के चालक ने नियंत्रण खोकर घोरीचक गांव के पास खड़ी हाइवा में धक्का मार दिया. इस घटना में बस में सवार हिमालयन एकेडमी का छात्र शुभम कुमार (12 वर्ष), दिलीप कुमार मुर्मू (11 वर्ष), सोनू सोरेन (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें मेहरमा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि छात्र नवरत्न कोड़ा (12 वर्ष) तथा बस का खलासी शिव कुमार सिंह (15 वर्ष) घायल हो गया. घायलों का इलाज सीएचसी में डॉ विवेक कुमार सिन्हा व डॉ विवेक कुमार की देखरेख में चल रहा है.
चालक पर शराब पीकर बस चला ने का आरोप: छात्रों ने आरोप लगाया है कि बस का चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. जिस कारण से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. बलबड्डा थाना प्रभारी महादेव यादव ने बताया कि स्कूल वाहन को जब्त कर लिया गया है. जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा.इधर स्कूल संचालन अरविंद संथालिया से पूछे जाने पर बताया कि मामले की स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी ली जा रही है कि किस वजह से घटना घटी.
क्या कहती है पुलिस
वाहन को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.”
-महादेव यादव, थाना प्रभारी, बलबड्डा.
घोरीचक गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement