परेशानी. सोमवार की सुबह कटी बिजली दूसरे दिन हो सकी बहाल
Advertisement
गोड्डा में 29 घंटे तक ब्लैकआउट
परेशानी. सोमवार की सुबह कटी बिजली दूसरे दिन हो सकी बहाल पानी के लिए हलकान रहे शहरवासी गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से बढ़ी परेशानी गोड्डा : गोड्डा में कुल 29 घंटे तक ब्लैकआउट रहा. सोमवार की सुबह नौ बजे गायब रही बिजली दूसरे दिन मंगलवार को तकरीबन 9:00 बजे ही बहाल […]
पानी के लिए हलकान रहे शहरवासी
गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से बढ़ी परेशानी
गोड्डा : गोड्डा में कुल 29 घंटे तक ब्लैकआउट रहा. सोमवार की सुबह नौ बजे गायब रही बिजली दूसरे दिन मंगलवार को तकरीबन 9:00 बजे ही बहाल हो पायी. गोड्डा महगामा 33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण जिला मुख्यालय सहित सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट के लोग भी इस ब्लैकआउट के शिकार रहे. लाइट के अभाव में शहर में कई घरों के लोग पानी के लिए हलकान रहे. कई घरों के लोगों को फिर से लालटेन का सहारा लेना पड़ा. 24 घंटे से ऊपर आयी खराबी के कारण ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. मालूम हो कि गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी लाइन सोमवार की सुबह की ब्रेकडाउन हो गया था.
दोमुंही के पास तार गिरने के बाद, महगामा व पथरगामा के बीच 33 केवी में इंसुलेटर पंक्चर होने सहित अन्य कई कारणों को लेकर गोड्डा शहरी क्षेत्र के लोग सोमवार की रात अंधेरे में ही रहे. देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना पर उस समय और भी ब्रेक लग गया जब देर शाम तक फॉल्ट नहीं खोजा जा सका. फॉल्ट खोजने में ही विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. देर रात तो विभाग के कर्मियों ने महगामा के घाट गम्हरिया बहियार में ही रात गुजारी. इंसुलेटर पंक्चर को दुरुस्त किये जाने के बाद भी जब मामला नहीं बना तो थक हार कर महगामा से अलग-अलग शट डाउन लेकर मेन लाइन की जांच की गयी. तब कहीं जाकर सुबह नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी.
महगामा ग्रिड की तसवीर.फोटो। प्रभात खबर
दोमुंही व लाल बगीचा में टूटा तार, दो जगह पर हुआ इंसुलेटर पंक्चर
33 केवी का तार दो स्थान पर टूट गया. दोमुंही के पास तार टूटने से बिजली घंटों बाधित रही. वहीं महगामा के लालबगीचा व घाट तरहिया के पास भी मेन लाइन में आयी फॉल्ट को खोजने में विभाग के कर्मी परेशान रहे.
13 घंटे शनिवर को बाधित रही बिजली आपूर्ति
16 घंटे बाद रविवार को बहाल हो पायी थी बिजली आपूर्ति
ऐसा नहीं है डबल सर्किट लाइन के लिए पोल खड़ा किया जा रहा है. मजदूर की समस्या है. संवेदक के कार्यों की लगातार माॅनिटरिंग कर रहे हैं. कुछ स्थानों पर पोल गिरना बाकी है. काम तेजी से शुरू होगा.”
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement