महगामा के दियाजोरी संताली टोला की पुलिया.
Advertisement
पुलिया मरम्मत कार्य में गड़बड़ी का लगाया आरोप
महगामा के दियाजोरी संताली टोला की पुलिया. महगामा के दियाजोरी संताली टोला का है मामला ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की जांच की मांग महगामा : महगामा में 14 वें वित्त आयोग की राशि से बननेवाले नये पुलिया मरम्मत की राशि निकासी कर बंदरबांट कर ली गयी है. प्रखंड के दियाजोरी संताली टोला में योजना […]
महगामा के दियाजोरी संताली टोला का है मामला
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की जांच की मांग
महगामा : महगामा में 14 वें वित्त आयोग की राशि से बननेवाले नये पुलिया मरम्मत की राशि निकासी कर बंदरबांट कर ली गयी है. प्रखंड के दियाजोरी संताली टोला में योजना में अनियमितता बरती गयी है.
संताली टोला के नहर पर नये पुलिया का निर्माण कार्य दो लाख 50 हजार की लागत से किया जाना था. इसमें चालाकी दिखाते संवेदक ने पुराने पुलिया में ही नये पुलिया का चादर ओढ़ा दिया.पहले वाले पुलिया के पीलर पर ही नये पीलर को ढाल दिया गया है. पुलिया को बनाये जाने के लिये लाभुक समिति को एक लाख की अग्रिम राशि दी गयी थी. जो पूर्व में ही निकाली जा चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया था कि नहर में पुलिया का निर्माण किये जाने का कोई औचित्य नहीं था. अनुपयोगी स्थान पर बना दिया गया था.
यह खुल्लम खुल्ला सरकार की राशि का दुरूपयोग है. मुखिया पर भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. बताया कि पुलिया को बनाये जाने का कोई औचित्य नहीं था. फिर भी नियम को ताक पर रखकर काम किया गया है. वहीं जेइ संदीप कुमार ने बताया कि जहां तक काम किया गया है. वहीं तक एमबी बुक किया गया है. पुलिया मरम्मत कार्य एक माह पूर्व ही किया गया था. ग्रामीणों ने जांच कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
क्या कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बताया कि अब तक हुए खर्च का हिसाब मांगा जायेगा.
आज से बैंकों में मिल सकते हैं पांच सौ के नये नोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement