डीसी ने किया सदर प्रखंड व अंचल का निरीक्षण
Advertisement
जमीन बंदोबस्ती की जांच के लिये बनी कमेटी
डीसी ने किया सदर प्रखंड व अंचल का निरीक्षण प्रधान लिपिक को चार दिनों में मैट्रिक का सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश गोड्डा : डीसी अरविंद कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने बारी-बारी से दोनों कार्यालय का निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रखंड में कार्यरत कर्मियों के सर्विस […]
प्रधान लिपिक को चार दिनों में मैट्रिक का सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश
गोड्डा : डीसी अरविंद कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने बारी-बारी से दोनों कार्यालय का निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रखंड में कार्यरत कर्मियों के सर्विस बुक की जांच पड़ताल की. प्रधान लिपिक को चार दिनों में मैट्रिक का सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड नजारत के कैश बुक आदि की भी जांच की. इसके बाद उपायुक्त ने अंचल का भी निरीक्षण किया. पिछले 15 सालों से बंदोबस्त किये गये
सरकारी जमीनों की जांच कराये जाने के लिये एसडीओ के नेतृत्व में कमेटी गठित की. बताया कि वे इस मामले की जांच करेंगे. कई स्थानों की सरकारी जमीन को बंदोबस्त कर दिया गया है, जो गलत है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. टीम में एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा सहित समारहणालय के दो प्रधान लिपिक भी रहेंगे. इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ शशिधर सिनकर व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement