बालू घाट खुर्द डुमरिया के संवेदक के मनमानी के खिलाफ फूटा अाक्रोश
दो दर्जन से ऊपर थे चालक
430 के स्थान पर 700 रुपये वसूली का आरोप
महंगे दर पर बालू मिलने से आसपास के ग्रामीणों में भी रोष
बसंतराय : बसंतराय के खुर्द डुमरिया में चालान से अधिक राशि वसूली के विरोध में खुर्द डुमरिया बालू घाट के संवेदक के खिलाफ बालू उठाव कर रहे चालकों ने हंगामा कर दिया. चालक दो दर्जन से ऊपर की संख्या में थे. ट्रैक्टर चालक रूदल राय, फूलचंद, झाड़ू यादव, इकराम, मो इलियास, मो मनीरूद्दीन, मो कलीम, राजेश, शमसूल हक आदि ने बताया संवेदक के द्वारा 430 के स्थान पर 700 रुपये की वसूली की जाती है. उन्होंने बताया कि संवेदक की मनमानी के कारण अब मजदूरों ने भी ज्यादा राशि की मांग की है.
वाहन चालकों का कहना था कि मजदूरों द्वारा बालू उठाव के लिए अधिक रेट की मांग की जा रही है. ऐसे में बालू बेचना अब वाहन मालिकों के लिये लाभकर नहीं रहा. बताया कि संवेदक जानबूझ कर अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं. इस पर न तो विभाग का नियंत्रण ही है और न ही जिला प्रशासन का. चालकों ने बताया कि प्रतिदिन सौ वाहनों से अधिक बालू का उठाव हो रहा है. महंगे दर पर बालू मिलने से आसपास के ग्रामीणों में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने अब बालू घाटों के संवेदक के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.