24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की विकास योजना गांव में ही तैयार करें

ग्रामसभा में भाग लेने भारतीकित्ता गांव पहुंचे मंत्री सीपी सिंह, कहा सांसद निशिकांत दुबे सहित गोड्डा विधायक भी हुए शामिल गोड्डा : गोड्डा आगमन के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सीधे विशेष आम सभा कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड के भारतीकित्ता गांव पहुंचे. विद्यालय प्रांगण में ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम […]

ग्रामसभा में भाग लेने भारतीकित्ता गांव पहुंचे मंत्री सीपी सिंह, कहा

सांसद निशिकांत दुबे सहित गोड्डा विधायक भी हुए शामिल
गोड्डा : गोड्डा आगमन के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सीधे विशेष आम सभा कार्यक्रम को लेकर सदर प्रखंड के भारतीकित्ता गांव पहुंचे. विद्यालय प्रांगण में ही विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम मे मंत्री श्री सिंह के अलावे सांसद निशिकांत दुबे व गोड्डा विधायक अमित मंडल, उपायुक्त अरविंद कुमार व एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा भी थे. विशेष ग्राम सभा मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि गांव की योजना का चयन गांव में ही हो.
पहले रांची में ही गांव की योजनाओं का चयन होता था. अब यह नहीं होगा. गांव के सभी वर्गों के लोग अपने जरूरत के हिसाब से योजनाओं का चयन करें. साथ ही चयनित योजनाओं का समय पर पालन भी करें. वहीं सांसद श्री दुबे ने भी कहा कि सरकार की यह योजना अत्यंत ही लाभकारी है. ग्राम सभा के प्रावधानों का समय पर पालन किया जाये. इससे ही योजनाएं का सही मायने में धरातल पर उतारा जा सकता है. यह अत्यंत ही उपयोगी है.
ग्रामसभा में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
जैसे ही ग्राम सभा को लेकर कार्रवाई शुरू हुई गांव के ही ग्रामीणों ने गांव में चल रही सरकारी योजनाओं की पोल खोली. ग्रामीण प्रमोद यादव व नकुल पासवान ने मामले को मुख्य रूप से रखा. कहा कि गांव में शौचालय योजना बिचौलियों की भेंट चढ़ गयी है. ना तो गांव में इंदिरा आवास है और न ही शौचालय निर्माण योजना.
बताया कि दो से तीन हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए बिचौलियों को दिया जा रहा है. इस पर उपायुक्त अरविंद कुमार ने जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं स्कूल जाने वाले लड़कियों ने गांव में ही स्कूल बनाये जाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने मंत्री के समक्ष विद्यालय बनाये जाने के प्रस्ताव को लेकर सहमति जताते हुये अनुशंसा किये जाने को कहा.
वहीं गांव की योजनाओं को लेकर भी मंत्री ने निर्देश दिये. कार्यक्रम में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा सहित पूर्व जिप सदस्य रमारमण झा, मुखिया शंभु पंडित सहित गांव के सैकड़ों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें