गोड्डा : शहर के पहले लकड़ी मील के व्यवसायी तथा कई दशकों से गुजरात से आकर गोड्डा में लकड़ी का व्यवसाय कर रहे अमरत पटेल का रविवार की देर शाम असामयिक निधन हो गया. घर पर अचानक पेट दर्द की शिकायत और पेट में गैस के कारण गोड्डा अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हालांकि उनके मित्र और शुभचिंतक बताते हैं कि व्यवयायिक मामले में ही वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे.
वहीं राजेश झा तथा सुरजीत झा ने कहा कि अभी उनके परिजन बाहर हैं. उनके लौटने पर ही पूरी जानकारी मिल पायेगी. मौत की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन को अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल आने वालों में मधुपुर बीडीओ सह स्थानीय निवासी संतोष चौधरी, शिक्षक राजेश झा, बंटी आनंद, मनोज झा, सरोज झा, मनोज साह पप्पू, निलिख झा आदि थे. मालूम हो कि शहर के सिनेमा हॉल चौक के नजदीक अमरत पटेल का आवास है तथा वो लकड़ी व्यवसाय से उनके पिता मालिक स्व मुंशी पटेल भी जुड़े थे.