कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने तैयार किया रोड मैप
Advertisement
नवंबर में गोड्डा आयेंगी राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने तैयार किया रोड मैप पोड़ैयाहाट प्रखंड में तसर उत्पादन केंद्र, निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क सहित स्वामी विवेकानंद आश्रम में अनाथ बच्चों का हाल जानेंगी गोड्डा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नवंबर माह में महामहिम […]
पोड़ैयाहाट प्रखंड में तसर उत्पादन केंद्र, निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क सहित स्वामी विवेकानंद आश्रम में अनाथ बच्चों का हाल जानेंगी
गोड्डा : समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान नवंबर माह में महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों का जिम्मेवारी दी गयी.
उपायुक्त ने बताया कि नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का आगमन होना है. वे जिले के विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का निरीक्षण करेगी. इसमें सुंदरपहाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सहित निपनिया में पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत किये गये कार्य हैं. इसके अलावा पोड़ैयाहाट प्रखंड में तसर उत्पादन केंद्र, निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क सहित स्वामी विवेकानंद आश्रम में अनाथ बच्चों का हाल जानेंगी. इसको लेकर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. वहीं अधूरे कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि राज्यपाल पहली बार गोड्डा पहुंचेगी. उन्हें कुछ इनोवेटिव कार्यों को दिखाना है.
इसके अलावा विधि व्यवस्था पर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी. एसडीपीओ अभिषेक कुमार को विधि व्यवस्था की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि पहला कार्यक्रम सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में ही है. इस अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास, एसी अनिल कुमार तिर्की, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, नजारत उपसमाहर्ता कामदेव रजक, सीएस डाॅ प्रवीण राम, राहुल जी आनंद जी, डीएसइ अशोक झा, पीएचइडी के अनिल प्रसाद गुप्ता आदि पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement