27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू घाटों का सीमांकन करने व चोरी रोकने का निर्देश

एसपी ने की अपराध की समीक्षा बैठक गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसपी संजीव कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने सभी थानेदारों को बालू घाटों का सीमांकन करने व बालू चोरी की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बताया कि बालू घाटों से […]

एसपी ने की अपराध की समीक्षा बैठक

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसपी संजीव कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने सभी थानेदारों को बालू घाटों का सीमांकन करने व बालू चोरी की घटना पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बताया कि बालू घाटों से बालू का उठाव किया जाना है. लेकिन चोरी पर भी नकेल कसना है. इसके अलावा दुर्गा पूजा व मुहर्रम के शांतिपूर्वक समापन के लिये भी सभी पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया.
बताया कि पुलिस की सजगता से बेहतर काम हुआ. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. साथ ही हाल के दिनों में लूटकांड का उद्भेदन करने के लिये पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी व आइओ को पुरस्कृत किया. इसके अलावा अन्य कांडों का भी निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. थानेदारों को संबंधित क्षेत्रों मे कम-से-कम 10 से 15 अपराधियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बलों के प्रतिनियोजन के लिये भी रोडमैप बनाये जाने का निर्देश दिया.
पथरगामा थाना प्रभारी पर जतायी नाराजगी
पथरगामा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना पर नकेल कसने में विफल पथरगामा थाना प्रभारी को एसपी ने फटकार लगायी है. बताया कि हाल के दिनों में पथरगामा थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई है. जिस पर नकेल कसने में थाना प्रभारी सफल नहीं रहे हैं. इस उअवसर पर एसडीपीओ अभिषेक कुमार, महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया सहित अलग अलग थानो के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें