दुर्गा मंदिर में दिनभर जुटी रही भक्तों की भीड़
Advertisement
बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.
दुर्गा मंदिर में दिनभर जुटी रही भक्तों की भीड़ नाटक के मंचन में जुटे स्थानीय कलाकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार गोड्डा : दुर्गा उत्सव को लेकर मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी है. खास तौर पर सुबह और शाम में माता रानी के दरबार में श्रद्धालु माथा टेक रहे हैं. शहर के […]
नाटक के मंचन में जुटे स्थानीय कलाकार
मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
गोड्डा : दुर्गा उत्सव को लेकर मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी है. खास तौर पर सुबह और शाम में माता रानी के दरबार में श्रद्धालु माथा टेक रहे हैं. शहर के बाबूपाड़ा व चपरासी मोहल्ला स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में पांचवीं पूजा पर मां स्कंदमाता दुर्गा के स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी और घर के लिए अमन चैन व खुशहाली की कामना की. वहीं दुर्गा मंदिर में सुबह व शाम के वक्त आरती होने के बाद भक्त मां की आरती पाकर ही अपने अपने घरों की और लौट रहे हैं. पथरगामा प्रखंड के लौगांय गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा हर्षोल्लास पूवर्क मनाया जा रहा है. दुर्गा मंदिर में पंडित यशवंत वाजपेयी ने मां स्कंदमाता का पाठ किया.
पूजा कमेटी के अध्यक्ष मोहन मेहरा, सचिव रंजीत मेहरा ने बताया कि वर्ष 2011 से लौगांय गांव में दुर्गा पूजा की शुररुआत की गयी है. यहां वैष्णवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. प्रत्येक बार की तरह इस बार भी 08 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर नाइट मैच का आयोजन किया गया है. 09 व 10 अक्टूबर को फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. अष्टमी से दसवीं पूजा तक डांडिया नृत्य का आयोजन होगा. 11 अक्टूबर को मां दुर्गा के विसर्जन के पूर्व संथाली नृत्य का आयोजन किया जायेगा.
खुला जल बेचनेवालों पर गहराया आर्थिक संकट
ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के बिहारी गांव में नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इससे गांव में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वहीं पूजा पंडाल में जानेवाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर गांव के मुख्य सड़क पर बहने वाले गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement