पुलिस का दबाव या फिर विकास का विरोध!
Advertisement
ट्रक व ट्रैक्टर के युग में साइकिल से बालू की ढुलाई
पुलिस का दबाव या फिर विकास का विरोध! गोड्डा के इतिहास में आज तक नहीं आयी थी ऐसी स्थिति बालू की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि सुबह के वक्त सैकड़ों की संख्या में साइकिल वाहक निकलते हैं बालू बेचने गोड्डा : जिले में बालू सोना के भाव बिक रहा है. चौंकिये मत यह हकीकत है. गोड्डा […]
गोड्डा के इतिहास में आज तक नहीं आयी थी ऐसी स्थिति
बालू की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि
सुबह के वक्त सैकड़ों की संख्या में साइकिल वाहक निकलते हैं बालू बेचने
गोड्डा : जिले में बालू सोना के भाव बिक रहा है. चौंकिये मत यह हकीकत है. गोड्डा के इतिहास में अब तक बालू की ऐसी किल्लत कभी भी नहीं देखने को मिली थी. गोड्डा में दर्जन भर नदियाें से बालू का उठाव होता है. इन बालू घाटों का करोड़ों में डाक जाता है. सरकार व जिला प्रशासन तथा पुलिस की मनमानी की वजह से अब साइकिल में बोरा लाद कर बालू बेचा जा रहा है. ट्रक व हाइवा के इस युग में भी साइकिल से बालू की ढुलाई की जा रही है.
बालू के किल्लत के कारण ही लोगों को किसी भी तरह का निर्माण कार्य कराने में परेशानी हो रही है. साइकिल पर बोरा लादकर बेचने वाला एक बार में दो से तीन सौ रुपये की कमाई करता है. वहीं चर्चा है कि उस राशि का भी कुछ भाग वर्दी वालों के भेंट चढ़ जाता है. इससे पहले स्थानीय लोगों ने साइकिल पर कोयला लादकर बेचते देखा था. मगर अब साइकिल से बालू बेचता देख हतप्रभ हैं.
मामले पर जिप सदस्य ने भी दिया था धरना
बालू पर रोक लगाने से नाराज जिप सदस्यों ने भी धरना देकर प्रशासन से अविलंब इस पर रोक हटाने की मांग की थी. सदस्यों का कहना था कि इस तरह से बालू उठाव पर रोक लगा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है.
जांच बाद में किया लफड़ा : गोड्डा में बालू आराम से मिल रहा था. सरकार द्वारा जब से बालू का लीज किया उसके बाद से उठाव तो हुआ, मगर कुछ घाटों को ग्रीन ट्रिब्यूनल जो पार्यावरण क्लियरेंस का काम करता है अचानक हस्तक्षेप कर दिया.
डीसी ने भी भेजी सरकार को रिपोर्ट : डीसी अरविंद कुमार ने भी बालू की स्थिति पर रिपोर्ट भेजी है. कहा कि इससे जिले के विकास कार्य में पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. पत्र में इस बात की भी जानकारी दी है कि माॅनसून के बाद से बालू का उठाव होगा.
सांसद व विधायक की योजनाओं पर भी बैठे जांच कमेटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement