शिकारीपाड़ा : भोगनाडीह स्थित वीर सिदो कान्हू पार्क में शहीद के अपमान एवं सिदो कान्हू के परिजनों से मारपीट के विरुद्ध सरसडंगाल व आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क को मंगलवार की सुबह सात बजे जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस रहे. सरसडंगाल में जाम के बाद मकड़ापहाड़ी, चिरुडीह, रामगढ़ व शिकारीपाड़ा में सिदो कान्हू स्थल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक अभियान एमानुवेल बास्की, प्रभारी एसडीओ डाॅ सुरेश कुमार, डीएसपी अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी के समझाने-बुझाने पर 1:30 जाम टूटा. सरसडंगाल पंचायत के मुखिया हुदू मरांडी व ग्राम प्रधान सुलेमान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम तीन सूत्री मांग पत्र प्रभारी एसडीओ को सौंपा. भोगनाडीह में सिदो कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों व वंशजों से मारपीट करने वालों को फांसी देने की मांग की है. वहीं एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन नहीं करने की मांग की गयी. साथ ही सरकार द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर 10 दिनों के बाद आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.