24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोदरा में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

ग्रामीणों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सौंपा मांग पत्र गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव के दौ सौ से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा है. मुख्य रूप से फ्लोराइड युक्त पानी की मार झेल रहे ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव में ही वाटर ट्रीटमेंट […]

ग्रामीणों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सौंपा मांग पत्र

गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव के दौ सौ से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को सौंपा है. मुख्य रूप से फ्लोराइड युक्त पानी की मार झेल रहे ग्रामीणों ने एक स्वर में गांव में ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग के साथ पांच सूत्री मांग की प्रति सौंपा . मुखिया रामकृष्ण सिंह के साथ अधिक लाल यादव व पंसस राम यादव के नेतृत्व में सदस्यअपनी मांग को रखते हुए कहा कि गांव के लोगों की बैठक गत दिनों हुई थी. इसमें लिये गये निर्णय के आधार पर ग्रामीण एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिये आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
क्या हैं ग्रामीणों की मांग:ग्रामीणों की पांच सूत्री मांग में मुख्य रूप से बांदरा गांव में ही फ्लोराइड रहित पानी के लिये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को गांव में लगाने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा व आर्थिक मदद देने, रोग से पीड़ित व्यक्ति को सरकार की ओर से चिकित्सा की व्यवस्था करने, बोदरा के अलावा जहां तक संभव हो पानी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि बोदरा गांव के सैकड़ों लोगों की जान जहरीले पानी के कारण गयी है. वहीं सैकड़ों लोग बीमार है. मामले को लेकर 2011 में तात्कालीन डीसी के रवि कुमार द्वारा टीम भेजकर मामले की जांच करायी थी. कोलकाता से आये जांच दल ने कहा था कि लोगों को गांव छोड़ देना चाहिये अथवा ग्रामीणों को डीसी शुद्ध पानी की व्यवस्था कराये. गांव के ही समाजसेवी इमाम अहमद ने 2015 में जनहित याचिका दायर की थी. हाइ कोर्ट निर्देश के बावजूद अब तक गांव के लोगों को शुद्ध पानी मिले इस बात की व्यवस्था नही की गयी. 9 करोड 45 लाख रुपये के वाटर ट्रीटमेंट की स्वीकृति मिली है. जिसे राजनीति कर प्लांट को महेशपुर गांव में लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है.
नौ व 10 को समाहरणालय के समक्ष उपवास का लिया निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें