27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल वर्क का हाल बुरा, संबंधित शिक्षकों पर करें एफआइआर

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी अरविंद कुमार ने की. उन्होंने बैंक खाता कार्य, आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा कर डीएसइ, एडीपीओ व बीइइओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा : सिविल वर्क का […]

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा

गोड्डा : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी अरविंद कुमार ने की. उन्होंने बैंक खाता कार्य, आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा कर डीएसइ, एडीपीओ व बीइइओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा : सिविल वर्क का हाल बुरा है. मामले में संबंधित शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करें. सभी शिक्षकों का एक सप्ताह में प्रस्ताव दें. एफआइआर दर्ज करने की अनुशंसा करेंगे. डीसी ने डीएसइ से कहा कि इस मामले में लंद फंद नहीं करना है, प्रस्ताव दीजिए, गलती करने वालों पर एफआइआर दर्ज होगी. कहा: जेई, एई सभी सतर्क होकर काम करें, गलती होने पर सीधी कार्रवाई होगी.
डीसी श्री कुमार ने कहा कि डीएसइ कार्यालय में ऑफिस आवर में कोई शिक्षक नहीं बैठेंगे. सीसीटीवी का फूटेज अपडेट हो रहा है. डीएसई कार्यालय पर पजर रहेगा. ऑफिस आवर में शिक्षक को दिखेंगे तो कार्रवाई की जायेेगा.
एमबी कार्य की ली जानकारी
डीसी श्री कुमा ने बैठक के दौरान एमबी वर्क की जानकारी ली. बताया कि गोड्डा में 25 एमबी, पोड़ैयाहाट में 12 एमबी, बसंतराय में 7 एमबी, ठाकुरगंगटी में नौ एमबी, मेहरमा में 10 एमबी, महगामा में सात एमबी, पथरगामा में 16 एमबी व बोआरीजोर में 10 एमबी कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी एमबी कार्य की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
प्रखंड मुख्यालय में रहें बीइइओ व बीपीओ :डीसी श्री कुमार ने बीइइओ व बीपीओ को प्रखंड मुख्यालय में रह कर जांच करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर डीएसइ अशोक कुमार झा, एडीपीओ अनवर अली, बीइइओ जया देवी, अशोक कुमार पाल, कृष्णा दास सहित सभी बीइइओ, बीपीओ, जेई, एई आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें