बीस सूत्री की बैठक में 22 पदाधिकारी रहे अनुपस्थित
Advertisement
शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क का उठा मुद्दा
बीस सूत्री की बैठक में 22 पदाधिकारी रहे अनुपस्थित सुंदरपहाड़ी प्रखंड सभागार में हुई बीस सूत्री की बैठक गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, लघु सिचाई, बैंक से जुड़े मुद्दे को सदस्यों ने उठाया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने […]
सुंदरपहाड़ी प्रखंड सभागार में हुई बीस सूत्री की बैठक
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, लघु सिचाई, बैंक से जुड़े मुद्दे को सदस्यों ने उठाया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने की. इस दौरान सदस्यों द्वारा कई मुद्दों को प्रमुखता से रखने का काम किया गया. अध्यक्ष श्री साहा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बताये कि डुमरकेजरी व लीलाधोनी गांव में किस बीमारी से चार पहाड़िया की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार मेडिकल टीम प्रभावित गांवों में भेज कर पहाड़िया लोगों की स्वास्थ्य जांच करें. इस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ आरडी पासवान ने बताया कि यह बीमारी महामारी नहीं था. बल्कि दूषित भोजन व जल का सेवन करने से पहाड़िया की मौत हुई है. सभी प्रकार के चिकित्सा के लिए टीम को भेज कर जांच करायी जा रही है.
प्रभावित गांवों में अभी भी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मिर्चायतरी से फुसूरकुरिया तक सड़क निर्माण कराये जाये, ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को आने-जाने में सुविधा मिल सके. बैठक में विभिन्न विभागों के 22 पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. पूर्व की बैठक में भी कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं. इस मामले की रिपोर्ट उपायुक्त को कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. मौके पर बीडीओ ज्ञानेंद्र, उपाध्यक्ष फ्रांसिस हांसदा, सदस्य श्याम सुंदर राम, प्रेमलता देवी, किशोर पंडित, बिष्णु गृही, मो खैरउल अंसारी, रूपनारायण त्रिवारी, मनोज मुर्मू आदि थे.
नहीं किया झंडोतोलन
अध्यक्ष श्री साहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में झंडोतोलन नहीं किया गया है. जहां-जहां झंडोतोलन नहीं किया गया है, बीडीओ स्पष्टीकरण पूछे. साथ ही आने वाले समय में सभी जगहों पर झंडोतोलन कराने का निर्देश देने की बातों पर बल दिया गया.
सड़क के जर्जर रहने का मामला उठा
सदस्यों ने सुंदरपहाड़ी गोड्डा मार्ग के इलावा प्रखंड क्षेत्र के जर्जर सड़कों के मामले को रखा गया. अध्यक्ष श्री साहा ने सड़क के गड्ढो को भरे जाने व जर्जर सड़क को बनवाने हेतु विभाग को दिशा निर्देश दिया.
छिलका निर्माण का किया विरोध
सदस्यों ने कहा कि लघु सिंचाई द्वारा डोमडीह में छिलका निर्माण कार्य एनओसी लिए बिना किया जा रहा है. कार्य के भुगतान में रोक लगाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया. इसके अलावा कई प्रमुख मुद्दों को सदस्यों द्वारा उठाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement