गोड्डा : नगर थाना के फसियाडेंगाल नहर चौक से सटे क्षेत्र में बीते शाम हुए कथित गोलीकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने बताया कि तिलकनगर निवासी अभिषेक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले मे फसियाडेंगाल के ही बजरंगी यादव को आरोपित बनाया गया है.
मारपीट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक ने बताया कि नहर चौक के समीप स्थित किराना दुकान के पास आरोपित ने पहले उनके दोस्त को एक थप्पड़ जड़ दिया गया. उसके बाद सिर्फ मामूली-सी बात पर पीटा. इसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर फायरिंग की व बाइक पर सवार होकर चले गये. इसको लेकर ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है.मालूम हो कि बुधवार की देर शाम उक्त स्थान पर हवाई फायरिंग होने की सूचना मिली थी .सूचना पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गयी. इसके उपरांत ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.