गोड्डा नगर : सदर अस्पताल परिसर से अज्ञात चोर ने बुधवार रात महगामा निवासी मिथून कुमार साह के 15 हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में गुरुवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में मिथुन ने बताया कि 25 जुलाई को प्रसव पीड़ा होने पर उसने पत्नी पूजा देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया था. बुधवार रात प्रसव वार्ड में पत्नी को छोड़कर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में सोने चले गया.
वह सिर के नीचे पर्स को रखा था. सुबह जागने पर देखा कि पर्स गायब था. पर्स में 15 हजार नकद सहित एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व एक मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने बताया कि आवेदन दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.