कार्रवाई . भगैया हाट में ग्रामीणों की सूचना पर हुई छापेमारी
Advertisement
हथियार के साथ एक गिरफ्तार
कार्रवाई . भगैया हाट में ग्रामीणों की सूचना पर हुई छापेमारी मिर्जाचौकी का रहने वाला है नीरज चौधरी उसके दो साथी गजनी मंडल व धीरज पासवान फरार तीनों भगैया के शिवलाल पहाड़िया तथा शुकलाल पहाड़िया के खदान में था मुंशी मेहरमा : मेहरमा थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भगैया हाट […]
मिर्जाचौकी का रहने वाला है नीरज चौधरी
उसके दो साथी गजनी मंडल व धीरज पासवान फरार
तीनों भगैया के शिवलाल पहाड़िया तथा शुकलाल पहाड़िया के खदान में था मुंशी
मेहरमा : मेहरमा थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भगैया हाट से व्यक्ति को एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस को देखते ही उसके दो साथ भाग गये. आरोपित साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र का नीरज चौधरी है. अन्य दो भागने वाले आरोपित गजनी मंडल व धीरज पासवान है. तीनों भगैया में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे.
नीरज अपने दो साथियों के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल संख्या जेएस 18 इ 3547 से भगैया हाट पहुंचे. सभी हाट के पास चक्कर लगा रहे थे. उनलोगों की गतिविधि पर ग्रामीणों को शक हुआ और ग्रामीणों ने इसकी सूचना मेहरमा थाना को दी. सूचना पर थाना प्रभारी रामचंद्र रजक तथा एएसआइ पुरुषोत्तम राय दल-बल के साथ भगैया पहुंचे. जाल बिछा कर नीरज चौधरी उर्फ अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दो साथ गजनी और धीरज पुलिस को देख कर भाग गया. वहीं नीरज के पास से चार जिंदा कारतूस व एक देसी पिस्तौल पुलिस ने बरामद किया है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
नीरज चौधरी अन्य दो साथियों के साथ भगैया में बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला भी दर्ज किया गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.
– रामचंद्र रजक , थाना प्रभारी, मेहरमा
हत्या व लूट की बनायी थी योजना
इसके बाद पुलिस ने नीरज को मेहरमा थाना लायी. यहां उससे सख्ती से पूछताछ किया. इस क्रम में नीरज ने बताया कि उसके साथ धीरज पासवान तथा गजनी मंडल भी था. तीनों मिर्जाचौकी का रहने वाला है. यहां पत्थर व्यवसायी शिवलाल पहाड़िया तथा शुकलाल पहाड़िया के पास मुंशी का काम करता थे. हत्या व लूट जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इसका मास्टर माइंड नीरज ही था. इस मामले में थाना में कांड संख्या 79/16 दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement