कार्रवाई . अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान ने थानेदारों से कहा
Advertisement
10 दिनों में बंद करें देशी शराब के अड्डे
कार्रवाई . अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान ने थानेदारों से कहा विशेष अभियान के तहत पुलिस व उत्पाद विभाग चलायेगा संयुक्त अभियान अवैध खनन पर रोकथाम के लिए भी होगी संयुक्त कार्रवाई गोड्डा : रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आहूत अपराध समीक्षा बैठक में एसपी संजीव कुमार ने शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान […]
विशेष अभियान के तहत पुलिस व उत्पाद विभाग चलायेगा संयुक्त अभियान
अवैध खनन पर रोकथाम के लिए भी होगी संयुक्त कार्रवाई
गोड्डा : रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आहूत अपराध समीक्षा बैठक में एसपी संजीव कुमार ने शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है. उत्पाद विभाग व पुलिस टीम संयुक्त रूप से काम करेगी. जहां कहीं भी देशी शराब के भट्ठी के संचालन की जानकारी पुलिस को मिलेगी उस पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. आम लोगों को भी पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दिये जाने की अपील एसपी ने की है.
कहा कि सूचना गुप्त रखी जायेगी व कार्रवाई ठोस होगी. वहीं अवैध खनन को रोकने के लिए भी संयुक्त टीम में काम करने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया. बालू व गिट्टी के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला खनन विभाग व परिवहन विभाग के साथ पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करेगी.
पांच का नाम सीसीए के लिए प्रस्तावित
वहीं समीक्षा के क्रम में जिले के कुल पांच अपराधियों के नाम सीसीए में नाम जोड़ कर पुलिस मुख्यालय भेजे जाने की जानकारी दी. कहा कि अन्य पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावे कोर्ट के पुराने पीसीआर केस को निबटाने, कई लंबित कांडों का ट्रायल करने सहित थानों में पड़े लंबित कांड व कुर्की आदि का तामील करने का निर्देश दिया. इस दौरान गोड्डा एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी आरके मित्रा, महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया सहित इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement