24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक प्राथमिकी नहीं, ताला ने राजनीतिक साजिश बताया

ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला गोड्डा : जपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में थाने में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. यौन उत्पीड़न की शिकार आदिवासी युवती ने मामले को लेकर […]

ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला

गोड्डा : जपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे मुन्ना मरांडी पर यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में थाने में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. यौन उत्पीड़न की शिकार आदिवासी युवती ने मामले को लेकर गोड्डा कोर्ट मे यौन उत्पीड़न का मामला प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी आनंदा सिंह के कोर्ट में दर्ज करायी थी. इसको लेकर कोर्ट द्वारा संबंधित आवेदन को जांच के लिये बोआरीजोर थाना भेज दिया गया है. हालांिक पूरे मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है.
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप : मिली जानकारी के अनुसार, बोआरीजोर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण किये जाने का आरोप लगाते हुए मामले को लेकर गोड्डा कोर्ट में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी मुन्ना मरांडी ने लगातार दो साल तक उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया.
अब तक प्राथमिकी नहीं…
आरोपी इस क्रम में शादी किये जाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया गया. पीड़िता ने बताया कि मुन्ना से गत दो वर्ष से संंबंध है. इधर मुन्ना की शादी की चर्चा सुनने पर पीड़िता ने मामले को लेकर मुन्ना मरांडी से बात की तो उसने शादी करने से इनकार किया. इसके बाद ही पीड़िता ने गोड्डा कोर्ट में परिवाद-पत्र द्वारा कोर्ट को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ी नजदीकी : पीड़िता
पीड़िता दसवीं की छात्रा है और वह अपने परिवार में सबसे छोटी है. पिता का निधन पहले की हो चुका है. पीड़िता ने बताया कि मुन्ना मरांडी ने ही उसे स्मार्ट फोन गिफ्ट में दिया था. इसी मोबाइल पर आये दिन संपर्क करता था. साथ ही बताया कि आरोपित से चुनाव प्रचार के दौरान मुलाकात हुई. आये दिन पिता के चुनाव प्रचार में इस क्षेत्र में आता-जाता था. इसके बाद ही संपर्क हो गया. इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना. अब वह शादी से इनकार कर रहा है.
थाने में यह मामला अब तक नहीं पहुंच पाया है. पूर्व में पीड़िता ने इस मामले को लेकर कोई आवेदन थाने में नही दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर ही जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज होगा.
-योगेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी, बोआरीजोर
आरोप निराधार : मुन्ना
मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार है. इस बात की कोई जानकारी नहीं है. बेवजह मुझे इस मामले में घसीटा गया है. मैं इन सभी चीजों को नहीं जानता हूं.
-मुन्ना मरांडी, ताला मरांडी का पुत्र
मैं अपने पुत्र के विवाह में व्यस्त हूं. इस बात की कोई जानकारी नहीं है. कौन केस कर रहा है, क्या कर रहा है, इन सभी बातों से अनभिज्ञ हूं. यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है. यदि ऐसी बात है भी तो संताली परपंरा के अनुसार, सबसे पहले इन बातों को लेकर पंचायती होती है. पंचायती में फैसला होता है. सीधे थाना पुलिस नहीं होता है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झामुमो नौटंकी कर रहा है. झामुमो के नेता इस साजिश में शामिल है.
-ताला मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
अब तक पीड़िता की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर पुलिस यथासंभव आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें