गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा जियान के कान्हु मुंडा तथा पटमदा के नक्सली सचिन के घर की पुलिस द्वारा कुर्की किये जाने पर बदले की कार्रवाई करते हुए नक्सलियों ने तीन जवानों के घरों को तोड़ डाला. उनमें लूटपाट की और सामान को घर से निकाल फूंंक डाला. शुक्रवार की रात 11 बजे हथियार बंद नक्सलियों और
जन मिलिशिया के करीब 25-30 पुरुष व महिला सदस्यों ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुढ़ाकांटी गांव के धीरूघुटू टोला में हमला किया. चामरू हेंब्रम और प्रधान हेंब्रम के घरों को निशाना बनाया. चामरू हेंब्रम का पुत्र झारखंड पुलिस का जवान सनातन हेंब्रम पत्नी मायनो हेंब्रम की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं प्रधान हेंब्रम के दो पुत्र रविन हेंब्रम सीआरपीएफ में और शंकर हेंब्रम जैप के जवान हैं.