सोमवार दोपहर कन्हवारा गांव में हुई घटना
Advertisement
खाना बनाने के दौरान झुलसी विवाहिता
सोमवार दोपहर कन्हवारा गांव में हुई घटना चूल्हे की चिंगारी से महिला की साड़ी में लगी आग महिला शरीर के जल चुके हैं 45 फीसदी हिस्से प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर गोड्डा : सदर प्रखंड के कन्हवारा पंचायत के कन्हवारा गांव में घर में खाना बनाने के दौरान विवाहिता कविता देवी (35 वर्ष) झुलस […]
चूल्हे की चिंगारी से महिला की साड़ी में लगी आग
महिला शरीर के जल चुके हैं 45 फीसदी हिस्से
प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर
गोड्डा : सदर प्रखंड के कन्हवारा पंचायत के कन्हवारा गांव में घर में खाना बनाने के दौरान विवाहिता कविता देवी (35 वर्ष) झुलस गयी है. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर विवाहिता अपने घर में खाना पका रही थी. चूल्हे चिंगारी से साड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते वह झुलस गयी. पति वीरेंद्र साह ने विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. ऑन ड्यूटी डॉ अम्बिका प्रसाद ने भरती कर डॉ सीएल वैद्य को रेफर कर दिया.
विवाहिता के 45 प्रतिशत झुलस जाने के कारण डॉ वैद्य ने मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अस्पताल के मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि 45 प्रतिशत बर्न होने से चिकित्सक द्वारा मायागंज भागलपुर रेफर करने पर अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की व्यवस्था कर झुलसी महिला को भागलपुर भेजा गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement