गोड्डा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित डिग्री थी की परीक्षा देने से वंचित परीक्षर्थियों ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की है. बताया है कि छह मई को पार्ट थर्ड के पांचवें की परीक्षा हुई थी. इसमें पेपर पांच की इवीएस की परीक्षा दूसरी पाली में लिये जाने और दूसरे पेपर की परीक्षा प्रथम पाली में लेने की वजह से गोड्डा कॉलेज व पथरगामा कॉलेज के कुछ परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये हैं.
इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन व कॉलेज प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. बताया कि बिना पूर्व सूचना दिये पाली मेंं फेरबदल कर दिये जाने से परीक्षा नहीं दे पाये. छूटे परीक्षार्थियों में कुंदन कुमार, बीरबल कुमार महतो, हेमलाल महतो, रंजीत कुमार शर्मा, संजय कुमार, प्रीतम कुमार मेहरा, नीरज कुमार मेहरा, नेहा कुमारी, दीपेश कुमार मेहरा आदि ने पुन: परीक्षा लेने की मांग विवि प्रशासन से की है.