गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर फतेह टोला गांव में एक महिला को डायन कह कर मारपीट की गयी तथा उसकी बेटी की अंगुलियों पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में पीड़िता के पति ने नगर थाना में चार लोगों पर मारपीट व डायन प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में सुखदेव साह ने बताया कि उसकी पत्नी कुमो देवी रविवार देर शाम घर में काम कर रही थी तथा वे हटिया चावल बेचने गये थे. घर लौट कर देख तो गांव के प्रमोद साह, सुरेश साह, पवन साह व राजेश साह उनकी पत्नी को घर से निकाल कर बुरी तरह पीट रहे हैं. यह देख उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद अरोपितों ने चाकू से प्रहार कर उसकी बेटी को जख्मी कर दिया.