स्थानीय एक होटल में राज्य की शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता कर विपक्ष पर कटाक्ष करते कहा कि भाजपा सरकार के विकास का असर लोगों में दिख रहा है. स्थानीयता एवं एपीटी एक्ट के मामले पर विपक्ष को भी सरकार को धन्यवाद देना चाहिए.
गोड्डा : झारखंड के शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा है कि गोड्डा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है. भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य, भ्रष्टाचार का खात्मा, युवाओं को रोजगार से जोड़ने व आर्थिक विकास से यहां की जनता भलीभांति वाकिफ है. मंत्री चुनाव प्रचार के बाद स्थानीय एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान रही है कि विपक्ष के लोगों का एकमत होकर चुनाव लड़ना विकास नहीं बल्कि गति को रोकना है.
सरकार के दो प्रमुख निर्णय में स्थानीयता एवं संताल परगना टेनेंसी एक्ट शामिल है. सरकार राज्य में रहने वाले लोगों के जमीन की सुरक्षा के साथ उसे लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. विपक्ष के लोगों को सरकार के विकास कार्यों से परेशानी हो रही है. कहा : जिस तरह से सरकार ने राज्य के लिये नीति बनायी है इसके लिये विपक्ष के लोगों को धन्यवाद देना चाहिए.
पेयजल के मामले पर कहा गोड्डा में ही पेयजल के लिये सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. वहीं करोड़ों की राशि से सरकार सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम कर रही है. प्रेस वार्ता के दौरान उम्मीदवार अमित मंडल, अनंत ओझा, देवघर विधायक नारायण दास, चुनाव संयोजक राजेश झा, गोपाल राणा, चक्रधर यादव, जयप्रकाश यादव, सुरेश यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे.