गोड्डा : विधान सभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने एवं पथरगामा प्रखंड के नेमोतरी, सिमरातरी, सरोतिया, बेलारी, गांधीग्राम, सहित गांवों का दौरा किया. श्री यादव ने क्षेत्र के लोगों से गोड्डा के विकास के लिए सहयोग मांगा. कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को जनता लगातार नकार रही है. […]
गोड्डा : विधान सभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने एवं पथरगामा प्रखंड के नेमोतरी, सिमरातरी, सरोतिया, बेलारी, गांधीग्राम, सहित गांवों का दौरा किया.
श्री यादव ने क्षेत्र के लोगों से गोड्डा के विकास के लिए सहयोग मांगा. कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार को जनता लगातार नकार रही है. भाजपा की लहर मात्र दो वर्षों में ही खत्म हो गयी है. मौके पर दौरान संतोष माल, दिनेश माल, अवधेश कुमार, वीणा कुमारी, राजू हजारी, कृष्ण देव मंडल, आदि शामिल थे.
राजद के ये होंगे स्टार प्रचारक
लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप, डॉ मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रघुवंश प्रसाद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, तनवीर हसन, अली हसरत फातमी, अन्नपूर्णा देवी, जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, मनोज भुइयां, अताउर्रहमान सिद्दकी़
पार्टी पूरी ताकत के साथ उपचुनाव में जुटी है़ पार्टी के केंद्रीय नेताओं का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है़ इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और दूसरे नेताओं से चर्चा होगी़ सहयोगी दलोें के नेताओं का भी कार्यक्रम बन रहा है़ सहयोगी दलों के कई नेता स्टार प्रचारक के रूप में अपनी भूमिका निभायेंगे
– अन्नपूर्णा देवी, विधायक दल की पूर्व नेता