गोड्डा उपचुनाव का बिगुल बज गया है. इसके लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. डीसी ने पहली प्रेसवार्ता में आदर्श आचार संहिता का पालन करने की बात कही. साथ ही बिहार के सीमा को सील करने का भी निर्णय िलया गया.
गोड्डा : अधिसूचना के पहले दिन किसी ने परचा दाखिल नहीं किया है. चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के केवल गोड्डा विधानसभा के गोड्डा, बसंतराय तथा पथरगामा प्रखंड में आचार संहिता लागू रहेगा. जिला से सटे सीमा क्षेत्र पर पूरी तरह से सील कर दी जायेगी. यह बातें गोड्डा विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीसी अरविंद कुमार ने पहली प्रेस वार्ता कही.
276 भवन में होगा 344 मतदान केंद्र : जिले के कुल 276 भवनों में 344 मतदान केंद्र होगा. इसमें 142 सामान्य व 65 अतिसंवेदनशील, 197 संवेदनशील बूथ है. संवेदनशील बूथों की संख्या में 20 से 30 की वृद्धि होगी.
श्री कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के साथ साथ फोर्स इंप्लयामेंटेशन बेहतर होगा. इसके लिये आयोग को रिर्पोट भेज दी गयी है.
शराब की बिक्री को लेकर उत्पाद अधीक्षक से होगी वार्ता : बिहार में शराब बंदी के साथ गोड्डा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के पंजवारा एवं मेहरमा के बाराहाट आदि क्षेत्र में बिहार के लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
बिहार से शराब की खरीदारी तथा चुनाव पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए उत्पाद अधीक्षक के साथ डीसी वार्ता करेंगे. इस मामले पर प्रशासन की नजर है. इस अवसर पर डीडीसी रंजन चौधरी, एससी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरभ सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी केडी रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी राहुल जी आनंद, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीपीआरओ विकास हेंब्रम आदि थे.