पोड़ैयाहाट : लाखों के गबन मामले में नवडीहा पंचायत पैक्स के प्रबंधक तुलसी पंडित को पोड़ैयाहाट की पुलिस ने गुप्त सूचना पर जसीडीह से गिरफ्तार किया है.
नवडीहा पैक्स में प्रबंधक के पद पर वर्षो से कार्यरत तुलसी पंडित ने पैक्स में लाखों की राशि हेराफेरी की. पूर्व अध्यक्ष शलीलानंद पंडित द्वारा सूचना अधिकार से पैक्स में धान क्रय विक्रय व ग्राहकों की पूरी लिस्ट मांगने पर यह मामला सामने आया. वहीं पोड़ैयाहाट थाना में 22 मार्च 13 को कांड अंकित कर प्रबंधक को नामजद आरोपित बनाया गया. प्राथमिकी के बाद से ही प्रबंधक फरार हो गया.