गोड्डा : विकास मेला मे आये मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में पहले दिन की अपेक्षा थोड़ी तब्दीली देखी गयी. जिन नेताओ को महज तीन दिन पूर्व मंच पर जगह प्रदान की गयी थी. वहीं वैसे नेताओ को दूसरे दिन के कार्यक्रम में मंच से नीचे जगह मिली. जहां 27 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में […]
गोड्डा : विकास मेला मे आये मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम में पहले दिन की अपेक्षा थोड़ी तब्दीली देखी गयी. जिन नेताओ को महज तीन दिन पूर्व मंच पर जगह प्रदान की गयी थी. वहीं वैसे नेताओ को दूसरे दिन के कार्यक्रम में मंच से नीचे जगह मिली. जहां 27 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर भाजपा के छोटे व बड़े नेताओं को जगह प्रदान की गयी थी वही विकास मेला में आये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जगह नहीं मिली.
भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायकों को छोड़कर मंच पर कोई नहीं था. मंच के समीप भी कुछ भाजपा नेताओं को जाने नहीं दिया गया.भाजपा के कई मंडल कार्यकर्ता, महिला नेत्री को बड़े पंडाल में भी बैठने की जगह नसीब नही हुई.
मंच के सामने वाले प्रशाल मे मीडियाकर्मियों को अलग से बैठने की व्यवस्था की गयी थी.वही इससे सटे क्षेत्र में जिला परिषद सदस्यों को जगह प्रदान की गयी थी. जिप सदस्यों मेें उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, घनश्याम यादव, ओम प्रकाश बरई, रामजी साह, मोनी देवी, बाबुलाल मरांडी, सुरेंद्र मोहन केशरी, अब्दुल वहाव शम्स, गौरी प्रिया, सुभाष हेंब्रम, बेला वसंत बेसरा,भाजपा नेता राजेश झा, सीमोन मलतो आदि थे.