24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डीसी हर्ष मंगला व सिविल सर्जन सीके शाही पर मोटी रकम लेकर 16 एएनएम की बहाली का आरोप लगाया

गोड्डा : जिले के विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्तियों में गड़बड़ियों का आरोप लगता रहा है. विधानसभा के सत्र में भी यह मुद्दा काफी गरम रहा. इसको लेकर पोड़ैयाहाट विधायक सह विपक्ष के नेता प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिख कर गोड्डा के पूर्व डीसी हर्ष मंगला व […]

गोड्डा : जिले के विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्तियों में गड़बड़ियों का आरोप लगता रहा है. विधानसभा के सत्र में भी यह मुद्दा काफी गरम रहा. इसको लेकर पोड़ैयाहाट विधायक सह विपक्ष के नेता प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र लिख कर गोड्डा के पूर्व डीसी हर्ष मंगला व सिविल सर्जन सीके शाही पर मोटी रकम लेकर 16 एएनएम की बहाली का आरोप लगाया है. साथ ही शिक्षक नियुक्ति व स्थानांतरण में भी अनियमितता का आरोप लगाया है.

विधायक श्री यादव ने 30 मार्च को पत्र लिखरकर सचिव को अवगत कराया है. गोड्डा के पूर्व डीसी हर्ष मंगला का स्थानांतरण 26 मार्च को हो गया. और उससे पहले सिविल सर्जन के स्थानांतरण की अधिसूचना के बाद 28 मार्च को संयुक्त हस्तक्षर कर 16 स्टाॅफ एएनएम की बहाली की सूची जारी कर दी है.
श्री यादव ने इस बात पर जोर दिया है कि 28 को आपसी तालमेल तथा मोटी रकम लेकर बहाली करने के साथ साथ बहाली के लिये पूछे जाने वाले मात्र 15 अंक का प्रश्न देकर मेधावान अभ्यर्थियों के मेधा को दबाने तथा हाशिये पर रखने का काम किया गया है. जाते-जाते दोनों अधिकारियों ने 29 मार्च की रात्रि में ही अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर 16 स्टाॅफ एएनएम की सूची लगवा दी. 28 मार्च को संयुक्त हस्ताक्षर से यह सूची जारी हुई है.
निरस्त हो नियुक्ति , जांच कमेटी बने
श्री यादव ने मांग किया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाये तथा बहाली को रद्द किया जाये. साथ ही मेधावान अभ्यर्थियों की मेधा तथा आशओं को पूरा करने के लिए पुनर्बहाली की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें