मध्य विद्यालय बसंतराय के केंद्राधीक्षक ने किया निष्कासित
कदाचार के मामले में अब तक दो छात्रों पर हो चुकी है कार्रवाई
गोड्डा : जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूवर्क हुई. पांचवे दिन बसंतराय मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार करते एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. निष्कासित छात्र का रॉल कोड संख्या 45006, रॉल नंबर 10208 है. कदाचार के आरोप में जिले में अब तक दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा चुका है.
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान 1680 में से 1643 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इंटर की परीक्षा के दौरान मंगलवार को 821 में से 814 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इंटर में सात परीक्षार्थी इंटर में अनुपस्थित रहे.
मामले में केंद्राधीक्षक रामाकांत सिंह 20 फरवरी को एसआरटी धमड़ी कॉलेज केंद्र में रॉल कोड संख्या 45050, रॉल संख्या 013 को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक द्वारा निष्कासित किया गया था.