गोड्डा : अखिल भारतीय स्तर पर भाजयुमो की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता प्रभारी शिवेश वर्मा के नेतृत्व मे स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के तहत हटिया चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा व परिसर की साफ-सफाई की गयी. भाजयुमो नेता कृष्ण कन्हैया समेत अन्य भाजयुमो नेता भी इस अवसर पर मौजूूद थे. इस दौरान स्वच्छता प्रभारी श्री वर्मा ने बताया कि मोदी के सपनों को पूरा किया जायेगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी है.
इस अभियान के तहत पहले स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा को चुना गया है, ताकी जिले में आसपास स्थल को कम से कम साफ-सुथरा रखा जा सके. कहा कि भाजयुमो पूरे जिले में अभियान चलायेगी. प्रखंड स्तर पर गठित भाजयुमो की टीम भी प्रखंडों में साफ-सफाई अभियान चलायेगी. मौके पर भाजयुमो के शिशिर ठाकुर, नीरज, राजेश कुमार साह, बंटी सिंह, शिवराम जायसवाल, सौरभ कुमार, पंकज यादव आदि मौजूद थे.