गोड्डा : सामाजिक कार्यकर्ता व संताल परगना प्रमंडल विकास मंच के संस्थापक प्रदीप कुमार विद्यार्थी के साथ शनिवार को हुई मारपीट की निंदा की गयी है. संघ के कोषाध्यक्ष रूपक कुमार भगत ने बताया कि हमलावरों द्वारा जानबूझ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
मंच द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. मंच से जुडे सदस्यों ने बताया है कि हमलावरों द्वारा साजिश कर मारपीट की गयी है. उनके मोबाईल की छिनतई की गयी है.बताया है कि मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में मामला तो दर्ज कराया है पर पुलिस मामले में शिथिलता बरत रही है. पुलिस अधीक्षक से मंच द्वारा जांचोपरांत कार्रवाई की जाने की मांग की गयी है.
मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मीचक गांव मे मारपीट की गयी थी. मारपीट किये जाने के बाद जख्मी को कमरे मे भी बंद कर दिया गया था. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. अस्पताल में देर रात श्री विद्यार्थी का इलाज किया गया.