27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में एक भी अच्छी सड़क नहीं

ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत से हुआ है सड़कों का बुरा हाल गोड्डा : जिला योजना समिति की बैठक डीआरडीए सभागार में गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान सदस्यों ने सड़क व पेयजल की समस्या को लेकर आवाज उठायी. सदस्यों ने कहा कि पेयजल की सुविधा नहीं […]

ठेकेदार व विभाग की मिलीभगत से हुआ है सड़कों का बुरा हाल

गोड्डा : जिला योजना समिति की बैठक डीआरडीए सभागार में गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान सदस्यों ने सड़क व पेयजल की समस्या को लेकर आवाज उठायी. सदस्यों ने कहा कि पेयजल की सुविधा नहीं है. पानी निकासी के लिए नाली नहीं है.
शहर में कझिया नदी से हो रही पेयजलापूर्ति पर कई सवाल उठाये. सदस्यों ने बताया कि कझिया का अस्तित्व मिट रहा है. बालू के अत्यधिक उठाव के कारण पानी की समस्या घर कर गयी है. इसको लेकर व्यापक तरीके से नीति बनाने की जरूरत है. सदस्यों न कहा कि पेयजल विभाग की ओर से चलायी जा रही लघु ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना में प्रयुक्त पाइप घटिया हैै.
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव सहित अन्य सदस्यों ने भी इस मामले को प्रमुखता से रखा. कहा कि संवेदक की मनमानी के कारण अधिकांश स्थलों पर खराब पाइप लगाया गया है, जो जांच का विषय है. ऐसे ठेकेदारों की राशि जब्त की जाये. इन सब मामलों को सुनने के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दोषी ठेकेदारों को बख्शा नहीं जायेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता ऐसे ठेकेदारों को चिह्नित करें. उन्हें ब्लैक लिस्टेट किा जायेगा.
सड़कों का भी हाल खास्ता
जिले में आरईओ विभाग की सड़कों का हाल भी खस्ता है. विधायकों ने बताया कि जिले की सभी सड़कें बदहाल है. सड़क बनने के दो से तीन साल में ही जर्जर हो जाती है. संवेदकों को पूरी राशि का भुगतान किया जा चुका है, जो गलत हैै. विधायक ताला मरांडी ने कहा कि इसीएल द्वारा बिना रास्ता बनाये ही बोआरीजोर सिमड़ा मार्ग को काटकर खदान में मिलाया जा रहा है. इस पर मंत्री ने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया. वहीं बोआरीजोर सिमडा मार्ग को लेकर विधायक श्री मरांडी ने कहा कि इसीएल की कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों को काफी नाराजगी है. विरोध करने पर इसीएल केस करवा देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें