गोड्डा/बोआरीजोर : गोड्डा के राजाभिठा थाना क्षेत्र के कुशबिल्ला पंचायत के केड़ो कूपी गांव में आगजनी की घटना में गंगाराम टुडू का घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गंगाराम टुडू के घर में उसके बहनोई साहेब टुडू ने क्रोध में आकर घर में आग लगा दी. इस मामले को लेकर राजाभिठा थाना में गंगाराम टुडू द्वारा अपने बहनोई साहेब टुडू पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी है.
राजाभिठा थाना में दिए आवेदन में गंगाराम टुडू ने बताया कि उसके बहनोई साहेब टुडू उसकी बहन तालामय टुडू के साथ ससुराल में शराब पी कर अक्सर मारपीट करता था. इसी बात को लेकर पांच माह से तालामय टुडू प्रताड़ना से तंग आकर मायके में आकर रहने लगी. गुरुवार से ससुराल में आकर साहेब टुडू अपनी पत्नी की विदाई की रट लगाये था. शुक्रवार को देर रात 11 बजे पत्नी के विदाई को लेकर साहेब टुडू ने जिद पकड़ ली. लेकिन तालामय टुडू पति के साथ ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई.