गोड्डा : शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन के तहत आप के सदस्यों ने गोड्डा के कारगिल चौक पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंका. आप संस्थापक सदस्य के नेतृत्व में जुटे सदस्यों ने इसके पूर्व मंत्री श्री जेटली के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसके पूर्व आप संस्थापक सदस्यों द्वारा शहीद स्तंभ से कारगिल चौक तक पदयात्रा कर जेटली के विरोध में नारे भी लगाये.
डीडीसीए अध्यक्षके कार्यकाल में घोटाला का आरोप
आप संस्थापक सदस्य रंजीत कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के कार्यकाल में रहते हुए करोड़ो का घोटाला हुआ है. जिसमे प्रमुख दस्तावेज में 20 हजार की कीमत वाली लैपटाप का प्रतिदिन का किराया 17 हजार रुपये, पांच हजार वाले प्रिंटर का प्रतिदिन चार हजार रुपये व एक पूजा की थाली की प्रतिदिन का पांच हजार रुपया किराया का बिल दिल्ली क्रिकेट ऐसोसिएशन ने दिया है. जिसका दस्तावेज आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल द्वारा सीबीआइ को देने के बावजूद भी अरुण जेटली पर कार्रवाई नहीं की गयी है. इसी के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत जेटली का पुतला फूंक कर उसे पद से बरखास्त करने की मांग सरकार से की गयी.
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
कारगिल चौक में पुतला दहन के दौरान उपस्थित युवाओं में दिवाकर कुमार, सोनू कुमार, पुरेंद्र कुमार,पेंज कुमार, रोजश कुमार, विजय सिंह, आदित्स, शहजंहा, मजरूल, अब्दुल्ला, दीपक, रंजन, विमल, बलवीर, शेखर, अभिमन्यू, अभिनव, परवेज आदि उपस्थित थे.