24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ??? ???? ????? ??????? ?? ??? ??? ?? ?????? ??????

ओके::गोड्डा में जिला परिषद चेयरमैन के रेस में कई पूराने दिग्गज -ठाकुरगंगटी से निर्वाचित निरंजन पोद्दार ठोंक रहे ताल – गोड्डा से रवींद्र महतो अपनी पत्नी बसंती देवी के लिए जुटा रहे समर्थन संवाददाता, गोड्डा चुनाव की मतगणना के बाद अब चेयरमैन पद को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गयी है. इसके लिए जिलेभर में चर्चाओं […]

ओके::गोड्डा में जिला परिषद चेयरमैन के रेस में कई पूराने दिग्गज -ठाकुरगंगटी से निर्वाचित निरंजन पोद्दार ठोंक रहे ताल – गोड्डा से रवींद्र महतो अपनी पत्नी बसंती देवी के लिए जुटा रहे समर्थन संवाददाता, गोड्डा चुनाव की मतगणना के बाद अब चेयरमैन पद को लेकर जोर-आजमाइश शुरू हो गयी है. इसके लिए जिलेभर में चर्चाओं का बाजार गरम है. है. चर्चा है कि चेयरमैन पद के लिए ठाकुरगंगटी से जिप निर्वाचित निरंजन पोद्दार अपने कुछ लोगों के साथ लगातार संपर्क में है. श्री पोद्दार दो दिन से लोगों से मिलजुल कर अपनी बातों को रख रहे हैं. वहीं गोड्डा के रवींद्र महतो ने अपनी पत्नी बसंती देवी के लिए लगातार लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में करने की जुगत में हैं. इन सब के अलावा गोड्डा मध्य से पुराने सदस्य रहे ओम प्रकाश बरई भी लोगों के संपर्क में हैं. इनके साथ नवनिर्वाचित सदस्यों का एक दल जिसमे गोड्डा से लक्ष्मी चक्रवर्ती के पति बबलू सिंह, पोड़ैयाहाट से घनश्याम यादव के अलावा जिप सदस्य होपन मय सोरेन के देवर पतरास सोरेन टीम बनाकर धावा बोल रहे हैं. चेयरमैन पद के लिए जिले में हवा तेज है कि समान न्याय व विकास के मुद्दे पर पहले सभी सदस्यों से बातें होंगी. सभी को अच्छे और सबसे अच्छे का अंतर बताया जाये फिर विकास के मुद्दे पर बात हो. इस बीच यदि किसी सदस्य का इमान नहीं डोलता है तो उसे झोली की हवा भी खिलायी जाये. इस सूत्र पर अभी कुछ दिनों तक सर्दी में भी गरमी का एहसास जीते हुये सदस्यों को होगा. मगर इसी चेयरमैन का पद के ख्वाब में लगभग सभी सदस्यों के बीच अपनी-अपनी ओर से तरह-तरह की बातें रखकर अपने पक्ष में मोटिवेट कर रहे हैं. इन सबके बीच पथरगामा की पुनम देवी, महगामा से सुरेंद्र मोहन केसरी के नाम की भी चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें