27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया

प्रेरणा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड की लाडली ने बढ़ाया राज्य का मान -राष्ट्रीय इंस्पायर एवार्ड में सुंदरपहाड़ी की छात्रा लक्ष्मी को सीएम ने किया पुरस्कृत गोड्डा : संताल परगना के साथ-साथ पूरे सूबे का मान बढ़ाने वाली सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सम्मानित किया है. गत दिनों रांची में […]

प्रेरणा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड की लाडली ने बढ़ाया राज्य का मान
-राष्ट्रीय इंस्पायर एवार्ड में सुंदरपहाड़ी की छात्रा लक्ष्मी को सीएम ने किया पुरस्कृत
गोड्डा : संताल परगना के साथ-साथ पूरे सूबे का मान बढ़ाने वाली सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सम्मानित किया है. गत दिनों रांची में संपन्न हुए स्कूली शिक्षा एवं सारक्षता विभाग, झारखंड सरकार की ओर से प्रतिभा सम्मान में प्लस टू विद्यालय सुंदरपहाड़ी की 10वीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को पुरस्कृत किया गया है. इस अवसर पर सीएम श्री दास के साथ मंच पर शिक्षा मंत्री मीरा यादव व शिक्षा सचिव अराधना पटनायक भी मौजूदी थीं.
राष्ट्रीय इंस्पायर एवार्ड में लक्ष्मी को मिली है सफलता
छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने गत माह दिल्ली के आइआइटी में राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुये अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
इंस्पायर अवार्ड में झारखंड के 52 छात्रों में मात्र पांच छात्रों को ही सफलता मिली थी. प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नवीन कुमार भारती के दिशा-निर्देश पर प्रतिभावान छात्रा ने दिल्ली में सफलता अर्जित कर जिले के साथ-साथ झारखंड का भी मान बढ़ाया है.
सीएम के हाथों पुरस्कार पाकर गदगद हुई गोड्डा की बिटिया
राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में सफलता पाने के बाद सीएम के हाथों रांची में पुरस्कार पाने के बाद गोड्डा की बिटिया लक्ष्मी कुमारी बहुत खुश है. उसने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सीएम के हाथों पुरस्कृत होगी.
सुंदरपहाड़ी में साक्षरता बढ़े यह है तमन्ना
छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि सुंदरपहाड़ी जैसे पिछड़े प्रखंड में साक्षरता दर बढ़े यह उसकी तमन्ना है. लक्ष्मी पढ़-लिख कर आइएएस बनना चाहती है.
सुंदरपहाड़ी में है प्रतिभा, बेहतर प्लेटफॉर्म देने की जरूरत
लक्ष्मी को सदैव प्रोत्साहित करने वाले उनके गुरु व प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि शैक्षणिक रूप से पिछड़े सुंदरपहाड़ी इलाके में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
केवल जरूरत है प्रतिभाओं की खोज कर प्लेटफॉर्म देने की. ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को विद्यालय भेजे जाने के लिए हमेशा प्रयास करते आये हैं. खेलकूद व अन्य गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए निजी खर्च पर खेल सामग्री की व्यवस्था किया है.
लक्ष्मी जैसी होनहार छात्रा को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को लक्ष्मी के उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयास करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें