लक्ष्मी लाडली योजना व मतदाता पुनरीक्षण कार्य का डीसी ने की समीक्षा, कहा
गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को लक्ष्मी लाडली योजना व मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जेंडर अनुपात को लेकर समीक्षा बैठक डीसी के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें चिकित्सा विभाग की टीम व सभी प्रखंड से आये महिला पर्यवेक्षिकाओं ने हिस्सा लिया.
मौके पर डीसी श्री कुमार ने लक्ष्मी लाडली योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस काम में आंगनबाड़ी कर्मी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने पर्यवेक्षिकाओं को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
3584 लाभुकों के चयन का लक्ष्य
बता दें कि पूरे जिले में 1792 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. प्रति केंद्र दो–दो के अनुपात में कुल 3584 लाभुकों का चयन किया जाना है. जिले में इस काम की गति इतनी धीमी है कि लक्ष्य का पांचवां हिस्से का काम भी पूरा हो पाया है. इस लक्ष्य को पूरा करने का सभी पर्यवेक्षिकाओं को डीसी ने निर्देश दिया.
शीघ्र जमा करें फॉर्म छह
डीसी के रवि कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने जेंडर कर्मियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रखंडवार रिपोर्ट जीपीएस व पर्यवेक्षिकाओं से मांगने करने को कहा.
श्री कुमार ने महिला पर्यवेक्षिका को वोटरों का फोटो व नाम चढ़ाने के लिये फार्म छह को जल्द भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डा परवीन राम, एसडीओ गोरांग महतो, डीसीएलआर परवेज इब्राहिमी, सभी प्रखंड के बीडीओ आदि मौजूद थे.