महगामा : प्रखंड के वंशीपुर के जविप्र के डीलर रंजीत सिंह पर अनियमितता बरतने के आरोप में दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. एसडीओ संजय कुमार व एमओ विवेकानंद पांडेय ने संयुक्त रूप से दुकान की जांच की. इस क्रम में अनियमितता उजागर होने के बाद डीलर को निलंबित कर दिया गया. वहीं लाइसेंस को अवैद्य घोषित कर दिया गया.
यह जानकारी एसडीओ ने दी. एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने डीलर की मनमानी की शिकायत की थी. ग्रामीणों की जांच पर वे पहुंचे थे. ग्रामीणों ने ही यह आरोप लगाया था कि डीलर लगातार लाभुकों के बीच चावल आदि का वितरण नहीं कर रहा है. इसको लेकर ही वे जांच को पहुंचे थे. इस दौरान पाया गया कि डीलर के पास न तो स्टॉक पंजी सही थी और न ही वितरण पंजी को डीलर द्वारा संधारित किया गया था और न ही अनाज का वितरण लाभुकों के बीच कई माह से किया गया था. इसको लेकर ही एसडीओ ने कार्रवाई की.