17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में लगेंगे जांच शिविर

– 1.5 लाख स्कूली छात्रों को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा का लाभ – स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत1766 स्कूलों में पहुंचेगी मेडिकल टीम – स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सामूहिक प्रयास से बच्चों को मिलेगा लाभ गोड्डा : स्वस्थ्य बच्चों से स्वस्थ्य राज्य व राष्ट्र का निर्माण होता है. सरकार इसे लेकर प्रत्येक वर्ष स्कूल स्वास्थ्य […]

– 1.5 लाख स्कूली छात्रों को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा का लाभ

– स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत1766 स्कूलों में पहुंचेगी मेडिकल टीम

– स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सामूहिक प्रयास से बच्चों को मिलेगा लाभ

गोड्डा : स्वस्थ्य बच्चों से स्वस्थ्य राज्य व राष्ट्र का निर्माण होता है. सरकार इसे लेकर प्रत्येक वर्ष स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन करती है. इस वर्ष भी जिले के स्कूलों में पठन-पाठन कर रहे छात्रों को स्वास्थ्य लाभ देने की दिशा में कार्यक्रम शुरू हुआ है.

सरकार के गाइड लाइन के अनुसार इस कार्य में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग दोनों को मिलकर कार्य करना है.

शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करेगी तो स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम सभी बच्चों की बारिकी से स्वास्थ्य जांच करेगी. जिले में यह कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेगा. 25 अक्तूबर से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई है.

1766 स्कूलों में पहुंचेगी मेडिकल टीम

जिले के 1766 स्कूलों में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. प्राइमरी, मिडिल, हाइ स्कूलों में मेडिकल टीम करीब एक लाख 43 हजार 876 बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेगी व नि:शुल्क दवा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें