Advertisement
महिला के गले से चेन छीनकर चंपत
महगामा : महगामा में चेन छिनतई गिरोह ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के उर्जानगर में महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बाइकर्स फरार हो गये. महिला का नाम शशिकला मिश्रा बताया जाता है. जानकारी के अनुसार महिला देर शाम उर्जानगर दुर्गा […]
महगामा : महगामा में चेन छिनतई गिरोह ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के उर्जानगर में महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बाइकर्स फरार हो गये. महिला का नाम शशिकला मिश्रा बताया जाता है. जानकारी के अनुसार महिला देर शाम उर्जानगर दुर्गा मंदिर से लौट रही थी.
जैसे ही महिला काॅलोनी के पास पहुंची इसी बीच बाइक पर सवार बदमाश ने महिला के गले से चेन छीन लिया. इस बाबत पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक सवार तेज रफतार में था. हालांकि महिला ने बताया कि बाइक सफेद रंग की थी और छेन छीनने वाला बदमाश लंबे कद काठी का था. चेन की कीमत तकरीबन 60 से 70 हजार रुपये आंकी जा रही है. देर शाम महिला ने महगामा थाना में इसकी शिकायत की. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
फिर सक्रिय हुये बाइकर्स गिरोह
जिले में चेन छिनतई गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. दुर्गापूजा के दौरान अक्सर चेन छिनतई गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. मालूम हो कि इसके पहले भी पिछले साल नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में दो दर्जन से अधिक महिलाओं के गले चेन की छिनतई हुई थी. इसको लेकर नगर थाना के सामने महिलाओं ने जमकर विरोध भी किया था. पुन: महगामा में चेन छिनतई की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement