मेहरमा : मेहरमा के मनरेगा सभागार भवन में बुधवार को बीडीओ प्रदीप भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ ने पंचायत में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की.
श्री भगत ने इंदिरा आवास के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री भगत ने कहा कि पूर्व में सभी पंचायतों में इंदिरा आवास का लक्ष्य काफी पीछे छूट गया है. पुराने लाभुकों का भवन निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है.
इसका भौतिक सत्यापन कर भुगतान करे. उन्होंने काम पूरा नहीं करने वाले लाभुकों की सूची तैयार कर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. यह रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ साहेबलाल मांझी सहित अन्य लोग थे.