गोड्डा : जिले में डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहरी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. आये दिन डायरिया के नये रोगी मिल रहे हैं. शुक्रवार को शहर के गुलजारबाग की रहने वाली 35 वर्षीय मंगनी देवी को डायरिया होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया.
गुलजारबाग निवासी विनोद यादव की पत्नी मंगनी देवी को गुरुवार की रात से ही दस्त की शिकायत हो रही है. चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि डायरिया की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस कारण डायरिया रोगी में दिन-प्रतिदिन बढोत्तरी देखी जा रही है. शहरी क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण पखवारा के तहत जिंक व ओआरएस का वितरण सही ढंग से वितरण नहीं कराये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.